Breaking News

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से युवक की मौत

 

इटावा, । थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खुशाली में बुधवार की रात तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद समारोह में भगदड़ मच गई और सभी लोग भाग खड़े हुए गांव निवासी रामदास के पुत्र सतीश कुमार का तिलक आगरा जनपद के बाह इलाके के चुन्नीपुरा गांव से आया था। तिलक का कार्यक्रम चल रहा था तभी गांव के बृजेश कुमार ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमें गोली 40 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र नाथूराम जाटव के लगी। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कमलेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। लगुन का कार्यक्रम रोक दिया गया और लोग भाग खड़े हुए।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तिलक समारोह में शराब के नशे में बृजेश कुमार ने फायरिंग की थी जिससे कमलेश को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर जब वह पहुंचे तो वह वहां से भाग गया। तहरीर के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!