Breaking News

बिजनौर में भट्ठे पर बंधक 20 मजदूरों को मुक्त कराया

बिजनौर, । राजा का ताजपुर क्षेत्र के रवाना मार्ग स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले 20 मजदूरों को एक ठेकेदार ने बंधक बना रखा था। श्रम विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बंधन मुक्त करा उन्हें घर भिजवा दिया। ठेकेदार भाग निकला।रवाना मार्ग पर एक ईंट भट्ठा है जिस पर 20 से अधिक मजदूर काम करते हैं। मजदूरों को गुनिया खेड़ी गांव के पास गोशाला के समीप रखा गया था। इनमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं व बच्चे भी थे। बुधवार को चौकी प्रभारी दीपक कुमार को सूचना मिली कि इन सभी मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया है। पुलिस की टीम वहां पहुंची तो वहां सलमा, आसमा, सईदा, शाहिश्ता, सलीम, शबनम, समीर, रेशमा आदि बैठे मिले। सभी मुरादाबाद के मैनाठेर निवासी हैं। श्रम विभाग के इंस्पेक्टर सुशील कुमार और नायब तहसीलदार भी पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों की ओर से एससी-एसटी आयोग में बंधक बनाए जाने की शिकायत की गई थी। चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी को उनके घर भिजवा दिया गया है। जांच में सामने आया कि सभी मजदूर चार दिन पहले यहां आए थे। भटठा स्वामी की ओर से एडवांस में उन्हें रकम भी दी गई थी। बंधक बनाए जाने की असली वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। ठेकेदार की तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!