Breaking News

गैंग बनाकर वसूली करने के मामले में सिपाही सहित चार गिरफ्तार

बाराबंकी, । गैंग बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले 2018 बैच के सिपाही समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी अनुराग वत्स की इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंच मच गया है। पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही धर्मेंद्र यादव तबादले के बावजूद सतरिख जाकर वसूली करता था।सिपाही के गिरोह में वृद्धा सहित दो महिलाएं व एक युवक शामिल थे, जो षड़यंत्र रचकर लोगाें को फंसाते और दुष्कर्म के मुकदमे की धमकी देकर वसूली करते थे। वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते ही पांच नवंबर को एसएसआइ सतरिख एसएन सिंह ने इस सिपाही का फटकारा था। विवाद करने पर थप्पड़ मारने की बता भी कही जा रही है। 16 नवंबर की रात लखनऊ के एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही धर्मेंद्र यादव जो मूल रूप से जौनपुर जिले का है, कोठी थाना के ग्राम श्रवण कुमार, दौलतपुर की सुनीता देवी और मोहद्दीपुर की पूजा को नामजद किया गया। सतरिख ने रात में ही चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि चारों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।लखनऊ के गोसाईगंज के अरविंद कुमार वर्मा की तहरीर पर मुकदमा हुआ है। अरविंद कोठी के गुलहरिया गांव में रहने वाले उसके मामा अनिल वर्मा यहां आता जाता था और एक लड़की से बात करता था। 14 नवंबर को उसने मिलने बुलाया वह मामा के साथ भानमऊ चौराहे के पास पहुंचे। यहां मिली महिला उसे सुनसान रास्ते पर ले गई जहां एक सिपाही व एक बिना वर्दी के सिपाही और एक वृद्धा ने उसे धमका कर सात हजार ले लिए। इसके बाद अनिल को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार मांगे और बाद में दस हजार रुपये लेकर छोड़ दिया।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!