लखनऊ । उत्तर प्रदेश में डेंगू की जांच के नाम पर निजी पैथोलाजी सेंटर द्वारा की जा रही मनमानी वसूली की शिकायतें मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू जांच के नाम पर हो रही वसूली को तत्काल रोका जाए। सभी जिलों में निजी पैथोलाजी सेंटर डेंगू की जांच के लिए एक ही शुल्क वसूलें इसके स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) टीमें गठित करें और प्राइवेट पैथोलाजी सेंटर का औचक निरीक्षण किया जाए। सीएम योगी ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि मरीजों की शिकायतों को संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए। जांच के नाम पर मरीजों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि डेंगू की एलाइजा जांच के लिए अभी करीब 1200 रुपये निर्धारित की गई है, लेकिन निजी पैथोलाजी सेंटर इसका दो हजार से अधिक शुल्क वसूल रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हर जिलों में टीमें गठित कर टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया जाए। एक टीम कम से कम दो टीकाकरण केंद्रों का दौरा करे और वहां क्या कमियां हैं, इसकी रिपोर्ट तैया करे। अब तक जो लोग वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे हैं, उन्हें निगरानी समितियों की मदद से सूचीबद्ध किया जाए। दिव्यांग , निराश्रित व बुजुर्गों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराया जाए। मालूम हो कि प्रदेश में कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और अब तक 10.29 करोड़ ने वैक्सीन की पहली व 3.98 करोड़ ने दोनों डोज लगवाई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए हर संभव उपाए किए जाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में योगी ने कहा कि एनसीआर में प्रदूषण की समस्या के स्थायी निदान के लिए सुनियोजित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। लोगों को निजी वाहन के स्थान पर परिवहन के सार्वजनिक साधनों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। पराली न जलाने के लिए किसानों से संवाद स्थापित किया जाए। एनसीआर में बीते साल की तुलना में इस वर्ष प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, लेकिन फिर भी प्रदूषण में कमी लाने के लिए सख्त उपाए किए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।