खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कानपुर रोड के बारावीरवा स्थित अपोलो मेडिक्स अस्पताल के तत्वाधान में बुधवार को सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब और अपोलो मेडिक्स द्वारा संयुक्त रूप से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था अध्यक्ष एवं कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सको ने द्वीप प्रवज्जलं के साथ किया गया| इस अवसर पर मंच से ब्लड कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रियंका चौहान ने महिलाओ में खून की कमी एनीमिया बीमारी पर चर्चा करते हुए उसके लक्षण बचाव के उपाय आदि पर चर्चा करते हुए महिलाओ को जागरूक किया जिसके पश्चात कैंसर विशेषज्ञ डॉ नविला अंजून ने ब्रेस्ट कैंसर और सर्विक कैंसर को लेकर जानकारी देते हुए महिलाओ को जागरूक किया | इस अवसर पर अपोलो मेडिक्स की ओर से संस्था की महिलाओ की जाँच के लिए फ्री कूपन भी वितरित किया गया | कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था अध्यक्ष मालविका गुप्ता द्वारा किया गया |
