महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग,गुरुवार देर रात, राजीव नगर घोसियाना की घटना,
पुलिस दबंगों के रसूख के आगे हुई नतमस्तक,
दो घायलों की सिविल अस्पताल में हालत गंभीर।
पीजीआई कोतवाली पुलिस 151 की कार्रवाई कर मामले को दबाने में जुटी।
लखनऊ।संवाददाता
लखनऊ।पीजीआई कोतवाली के तेलीबाग चौकी क्षेत्र स्थित, राजीव नगर घोसियाना में गुरुवार देर रात,पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर,डेढ़ दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी डंडों, सरिया से लैस होकर हमला कर दिया, घंटो हंगामा चलता रहा,मुहल्ले में लोगों ने दहशत में अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए, दबंग लाठी लेकर पूरे इलाके में पीड़ित परिवार के लोगों को जो जहां मिला मारपीट कर लहूलुहान कर दिया,इस मारपीट में कई लोगों को हल्की चोटे आई हैं, वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग हमलावर मौके से भाग निकले,पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अब्दुल मजीद 80 वर्ष,अपने भाई अब्दुल अजीज,और उनके परिवार के साथ तेलीबाग चौकी क्षेत्र के राजीव नगर घोसियाना में रहते हैं,और दूध का कारोबार करते हैं,मजीद ने बताया कि,उनके कोई बेटा नहीं है, बेटियां थी उनका विवाह हो गया है,पत्नी बीमार रहती है, आरोपी पक्ष जो कि उनके दूर के संबंधी हैं,उनके निकलने का रास्ता अलग था,लेकिन वहां उन्होंने निर्माण कर उसे बंद कर दिया,अब वह मजीद के सामने से निकलना शुरू कर दिया,अब उसी रास्ते से अवारा जानवर पालतू जानवरों को तंग करते हैं जिसके लिए गेट लगाने की कोशिश की थी, जिसका मामला तेलीबाग चौकी तक पहुंचा था, जहां कहा गया की लेखपाल को बुलाकर नाप करने तक कोई गेट नहीं लगेगा,पीड़ित पक्ष ने काम बंद कर दिया,अब्दुल मजीद के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे,असलम,असगर,चांद घोसी सहित डेढ़ दर्जन दबंगों ने अब्दुल अजीज60 वर्ष, उनके बेटे वाजिद 26,और नूर आलम को मार पीट कर लहूलुहान कर दिया। तीनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।दबंगों ने परिवार की महिलाओं को भी नहीं बक्शा उनको भी चोटें आईं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अब्दुल मजीद 80 का आरोप है कि उनके कोई बेटा नहीं है,इस लिए दबंग उनकी पुश्तैनी मकान जमीन पर कब्जा करने के लिए अक्सर धमकी देते रहते हैं,अब गेट लगाने का बहाना बनाकर पुरानी रंजिश में पूरे परिवार को लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित को ही बैठाया –
शुक्रवार सुबह जब पीड़ित परिवार का युवक मोहम्मद समीर जो घटना के समय मौजूद नहीं था, तहरीर लेकर पड़ोसी छंगा के साथ तहरीर देने पीजीआई कोतवाली गया तो दोनो को गिरफ्तार कर, शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि जो तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है।
वहीं पुलिस ने आरोपी पक्ष से मात्र चार लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय से वंचित कर दिया।
इस मामले में अतिरिक्त निरीक्षक पीजीआई रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों से कुछ लोगों पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है,तहरीर मिलने पर घायलों का मेडिकल कराने के बाद उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।
