Breaking News

उप्र में यातायात नियम तोड़ रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई से हुयी 79 लाख की वसूली

 

लखनऊ  उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर 10 से 13 मई के बीच चलाये गये विशेष अभियान में सरकार ने 79 लाख रुपये से अधिक की वसूल की है। परिवहन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे प्रदेश में हुयी वाहन चैकिंग के दौरान ओवर लोडिंग और अनधिकृत बसों के संचालन सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते कुल 749 ट्रकों एवं 1408 बसों का चालान कर इन्हें निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई। इससे कुल 79.49 लाख रुपये शुल्क वाहन मालिकों से वसूला गया।

इस दौरान कुल 537 ओवरलोड माल वाहनों का चालान किया गया और 212 ट्रक बंद किए गए। इससे 52.04 लाख रुपये शुल्क की वसूली हुई। इसी प्रकार अनधिकृत बस संचालन में भी 1170 बसों का चालान किया गया तथा 238 बसों को बंद किया गया। इन बस मालिकों से 27.47 लाख रुपये का शुल्क वसूला गया।

About Author@kd

Check Also

हरिवंशखेड़ा गांव में मानको को दरकिनार कर खोला गया मुर्गी फार्म,लोग परेशान

  ग्रामीणो का आरोप मानको को दरकिनार कर बस्ती से सटाकर खोला गया मुर्गी फार्म,एसडीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!