खबर दृष्टिकोण बाराबंकी। जिले के बदोसरांय कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम एक दुखद घटना हुई। यहां पंपिंग सेट पर पानी पीने गई एक महिला हादसे का शिकार हो गई। बाद में उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 5 बजे 38 वर्षीय महिला रुपरानी पंपिंग सेट पर पानी पीने गई थी। इस दौरान उनकी साड़ी इंजन में फंस गई। मृतका के भाई लक्ष्मण ने बताया कि वह खेत में थे। जब तक वह मौके पर पहुंचे, साड़ी इंजन में फंस चुकी थी। उन्होंने किसी तरह साड़ी को काटकर बहन को निकाला। गंभीर हालत में रुपरानी को परिजन तुरंत संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए। वहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर हसन सलीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के तीन पुत्र हैं। मृतका के पति गुड्डू कानपुर में भट्टे पर काम करते हैं। परिजन आनन फानन में संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर ले गए, वहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर हसन सलीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र हैं, मृतका के पति गुड्डू कानपुर में भट्ठे पर काम करते हैं। परिजनों ने उन्हें घटना की सूचना दे दी है। कोतवाली बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
