प्रयागराज, । हाईटेक युग में अपराधी भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। अब वारदात को अंजाम देने के लिए तरीका बदल दिया है। ऐसा इसलिए के वे पुलिस की कार्रवाई से बच सकें। अब यूपी के प्रतापगढ़ जनपद को ही लें। जिले में इन दिनों लूट की घटनाओं में बदमाशों ने ट्रेंड बदल दिया है। अब गोली मारने के बजाय धक्का देकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसका राजफाश सई पुल पर हुई लूट में पकड़े गए बदमाशों से हुआ।प्रतापगढ़ जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। हालांकि बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रेंड बदल दे रहे है। पिछले करीब 20 दिन में लूट की कई घटनाएं हो चुकी है। इन घटनाओं में पुलिस को चकमा देने के लिए नया ट्रेंड बदला है, वह लूट करने की घटना को अंजाम देने के लिए टार्गेट को गोली नहीं मार रहे हैं। करीब 20 दिन पूर्व सई पुल पर शराब कारोबारी के कैशियर व गार्ड को धक्का देकर बदमाश धक्का देकर सवा आठ लाख रुपये लूट ले गए थे।इसके अलावा ई कामर्स कंपनी के कर्मचारी के सिर पर तमंचे से वार करके बदमाश पौने नौ लाख रुपये लूट गए थे। इन घटनाओं ने पुलिस को हैरत में डाल दिया कि आखिर बदमाशों ने यह कौन सा ट्रेंड पकड़ लिया। इस पर एसपी ने सर्विलांस की टीम को और कर्रा किया।इस बीच पुलिस ने सई पुल के पास सवा आठ लाख की लूट में जिले के अलावा जौनपुर जिले के बदमाशों को पकड़ा तो उनके नए ट्रेंड के बारे में जानकारी हुई। बदमाशों का टार्गेट सिर्फ लूट करने का है, लेकिन गोली मारने का नहीं। इस बारे में एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि बदमाशों ने लूट का ट्रेंड बदला है। चोट पहुंचाने के बजाय धक्का देकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, इसका राजफाश जौनपुर और जिले के गैंग के पकड़े जाने के बाद पता चला है। गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …