मुजफ्फरनगर, । एटीएम में चोरी का प्रयास करते चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एटीएम काटने के उपकरण, अवैध तमंचे व मोबाइल टावर से चोरी की गई बैटरियां भी पुलिस ने बरामद की है।सीओ खतौली आरके सिंह ने बताया कि शनिवार की रात मंसूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि घासीपुरा स्थित यूनियन बैंक का एटीएम तोड़कर कुछ बदमाश नगदी चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर मंसूरपुर कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर बदमाश भाग निकले। पुलिस ने पीछा करके घासीपुरा के जंगल से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम विजय निवासी गांव खंजापुर बुढ़ाना मोड, समीर, साद इलाही व सोहेल निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर बताएं। उनके कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस, एक चाकू, आक्सीजन व एलपीजी गैस के सिलेंडर, गैस कटर व बिना नंबर की दो बाइक बरामद की गईं। बदमाशों की निशानदेही पर पिछले दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर स्थित मोबाइल टावर से चोरी किए गए बैटरे भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
