होलिका दहन के दौरान दिया घटना को अंजाम
होलिका दहन स्थल पर मचा हड़कंप
सोनभद्र, । उत्साह पूर्वक मनाया जाने वाला त्याेहार होली घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक घर में मातम में बदल गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसही गांव में होलिका दहन में एक अधेड़ उम्र व्यक्ति की जलती होलिका में कूद जाने से मौत हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र में फैल गई त्योहर पर इस तरह की घटना क्षेत्र में पहली घटना मानी जा रही है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात होलिका दहन तैयारी चल रही थी वहां पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी।होलिका में आग लगाई गई और जब आग की लपटें तेज हो गई तो उसी दौरान गांव के काशीनाथ 50 वर्ष पता नहीं किस मूड में थे कि वह होलिका में कूद पड़े। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी इस हरकत को देख वहां पर हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जब तक लोग बाहर निकाले उनकी स्थिति गम्भीर हो चुकी थी।होलिका दहन स्थल पर हड़कंप मच गया। बसही गांव के काशीनाथ 50 वर्ष को गंभीर रूप से झुलसे हुए हालत में बाहर निकाला गया और घटना की सूचना 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को दी गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से झुलसे हुए व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।काशीनाथ 50 वर्ष पुत्र श्रीनाथ निवासी बसही की स्थिति गम्भीर बनी रही। चिकित्सकों ने बताया कि वह 80 प्रतिशत झुलस गया। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे रेफर किया गया उसके शरीर का कई हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था। स्थानीय अस्पताल से वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।