Breaking News

मेरठ पुलिस ने अपहरण का किया पर्दाफाश

 

 

 

 

मेरठ, । कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगलताशी गांव से बुधवार को राजमिस्त्री के अपह्त दस वर्षीय बेटे को थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जाकिर कालोनी से सकुशल बरामद कर लिया।सरधना रोड स्थित नंगलाताशी निवासी राजमिस्त्री जय सिंह का 10 वर्षीय बेटा प्रिंस बुधवार दिन में घर से पतंग उड़ाने की बात कहकर खेलने गया था। उसके बाद शाम तक भी प्रिंस वापस नहीं लौटा। देर शाम प्रिंस के भाई के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आई, जिसमें कालर ने कहा कि प्रिंस हमारे पास है, बदले में दस लाख रुपये चाहिए। बच्चे का अपहरण और फिरौती की सुनकर स्वजनों के होश उड़ गए थे। रात में ही जयसिंह व अन्य स्वजन थाने पहुंचे और तहरीर देकर बरामदगी की मांग की। पुलिस ने कई टीमें बनाकर बच्चे की बरामदगी के प्रयास शुरू किए। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि गुरुवार तड़के पुलिस टीमों ने बच्चे को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की हापुड़ रोड स्थित जाकिर कालोनी के एक मकान से सकुशल बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जयसिंह के एक रिश्तेदार ने अपहरण की पटकथा तैयार की थी। रिश्तेदार जय सिंह से पुरानी रंजिश का बदला लेने की तैयारी में था। जिसके चलते उसने प्रिंस का अपहरण कराया। आरोपित रिश्तेदार पर शक न हो, इसलिए वह पीड़ित के स्वजन संग तहरीर देने से लेकर रात लोगों संग थाने पर ही जमा रहा था। पुलिस ने एक युवक को उठाया तो 15 लोगों की चेन जुड़ती चली गई । पुलिस ने बताया कि कंकरखेड़ा से एक युवक को उठाया तो उसने जयसिंह के रिश्तेदार का नाम लिया, जिसके बाद रिश्तेदार को उठाकर पूछताछ की। उसके बाद लगातार 15 लोगों की चेन जुड़ती चली गई और पुलिस सभी को धर दबोचा। गुरुवार तड़के जाकिर कालोनी पहुंचकर बच्चे को बरामद किया। जिस घर में बच्चा था, उस मकान स्वामी को भी धर दबोचा है।पुलिस यह भी मान रही है कि गुरुवार शाम तक अगर बच्चा बरामद नहीं हो पाता तो आरोपित उसे मार भी सकते थे। क्योंकि इस प्रकरण में राजनीति भी हावी होने लगी थी। पुलिस ने बड़ी चतुरता से बच्चे को बरामद किया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!