मेरठ, । सरधना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे स्थित ईकड़ी चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए, जबकि कुछ समय बाद एक की मौत हो गई।बड़ौत के लौहारी निवासी सौरभ पुत्र तेजवीर व शुभम निवासी पूठ रविवार को बाइक से मेरठ कोचिग के लिए जा रहे थे। जब वे ईकड़ी चौराहे पर पहुंचे तो सामने से ट्रैैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे चली गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पुलिस व स्वजन पहुंचे और घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सौरभ के स्वजन ने बताया कि शिवम की कुछ देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक सेना की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। हालांकि, स्वजन यह स्पष्ट नहीं कर सके कि बाइक कौन चला रहा था। हेलमेट पहना था या नहीं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।मारपीट का आरोप : सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी निवासी विवाहिता ने ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। नवाबगढ़ी निवासी अब्दुल कय्यूम पुत्र अब्दुल रसीद ने तहरीर में बताया कि वह रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर था। आरोप है कि उसकी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोग आए और जबरन ले जाने लगे। जब विरोध किया तो आरोपितों ने तीन तलाक की धमकी दी। इसके बाद समझाने पर आरोपितों ने उसकी पुत्री के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गई। पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …