Breaking News

मेरठ में पेड़ से टकराई होंडा अमेज, तीन की मौत

मेरठ के किठौर में हसनपुर-अमरपुर मार्ग पर होंडा अमेज कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों अमरपुर गांव के निवासी हैं। गांव में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। गुरुवार की रात नौ बजे होंडा अमेज कार से अमरपुर गांव निवासी एक परिवार अपने गांव को लौट रहे थे। गांव से कुछ दूर पहले हसनपुर-अमरपुर के बीच कार अचानक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया था।हादसे के वक्‍त कार की गति तेज होने के कारण उसके परखच्चे उड़ गए। जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए मेरठ भिजवाया। अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत से अमरपुर गांव में मातम छा गया। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। तीनों अमरपुर गांव के 32 वर्षीय अंकित पुत्र बिल्लू शर्मा, रानू 45 वर्ष पुत्र अमरपाल और कपिल 35 वर्ष पुत्र आनंदपाल चौधरी हैं। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद स्‍वजन में कोहराम मच गया। अमरपुर गांव के हर घर के लोग गमगीन थे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!