- सौरभ झा-कोंच
नगर स्थित सीएचसी पर रविवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के शुक्ला ने कुष्ट निवारण दिवस के मौके पर कर्मचारियों और चिकित्सको से कहा कि वह कुष्ट रोगियों को तलाश करें और उनसे सहानुभूति जताते हुए उनका उपचार करें कुष्ट रोग कोई छुआछूत की बीमारी नही है इलाज से कुष्ट रोग ठीक हो सकता है इस लिए गली गली मोहल्ले मोहल्ले जाकर कुष्ट रोगियों से मिले और उनका पूर्ण उपचार करें ताकि वह ठीक हो सके इस दौरान उन्होंने सभी कर्मियो और चिकित्सको को कुष्ट रोग को जड़ से खत्म करने और कुष्ट रोगियों से सहानभूति जताते हुए उनका उपचार करने की शपथ दिलाई इस दौरान डॉ राजेंश निरंजन,ब्रजेश कुमार,राम सिंह कुशवाहा,दीपू पेंटर सहित कई लोग मौजूद रहे।