Breaking News

कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत

जौनपुर, । वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को दोपहर कार व बाइक की हुई टक्कर में दो की मौत हो गई। मौत की ख़बर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास हुई दुर्घटना में रामजी (60) निवासी करोमा ,थाना बड़ागांव (वाराणसी) व संजय (22) मदारपुर थाना लाईन बाजार,जौनपुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर जलालपुर विजयशंकर सिंह ने बताया की मृतकों की शिनाख्त उनके पास मिली डायरी के आधार पर होने के बाद उनके घर वालों को जानकारी दे दी गई। दुर्घटना के बाद कार सवार मौकास्थल स्थल से भाग निकले। इसमे कितने लोग सवार थे यह पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि कार जौनपुर की तरफ जा रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाईक सवार वाराणसी की तरफ गलत लेन से जा रहे थे ,संभवतः जगह न मिलने से वे लेन नही बदल पाये थे, तभी दुर्घटना हो गयी। सुनसान क्षेत्र मे दुर्घटना हुई है, जिससे कार चालक बारे में कोई जानकारी नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!