अलीगढ़, । अतरौली के पैंठ चौराहे के निकट स्थित मुर्गा फार्म पर मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक का शव घर पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना के संबंध में जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव औंरेनी दलपतपुर के माजरा नगरिया निवासी मनोज कुमार (25) पुत्र रवेंद्र सिंह नगर के पैंठ चौराहे के निकट स्थित मुर्गा फार्म पर मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार फार्म मालिक बबलू हाजी ने बेटे को फोन करते हुए रात्रि करीब नौ बजे फार्म पर किसी कार्य के बहाने बुला लिया। बुधवार की दोपहर बेटे का शव लेकर एक टिर्री वाला गांव पहुंचा और शव को उतारकर चला गया। परिजनों ने बेटे को शव देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटे के शरीर पर मारपीट के काफी निशान थे। जिसपर परिजनों ने बेटे को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बेटों का पिता था और तीन भाई बहन में दूसरे नंबर का था।
