Breaking News

मजदूर की संदिग्‍ध हालत में मौत

अलीगढ़, । अतरौली के पैंठ चौराहे के निकट स्थित मुर्गा फार्म पर मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक का शव घर पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना के संबंध में जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव औंरेनी दलपतपुर के माजरा नगरिया निवासी मनोज कुमार (25) पुत्र रवेंद्र सिंह नगर के पैंठ चौराहे के निकट स्थित मुर्गा फार्म पर मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार फार्म मालिक बबलू हाजी ने बेटे को फोन करते हुए रात्रि करीब नौ बजे फार्म पर किसी कार्य के बहाने बुला लिया। बुधवार की दोपहर बेटे का शव लेकर एक टिर्री वाला गांव पहुंचा और शव को उतारकर चला गया। परिजनों ने बेटे को शव देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटे के शरीर पर मारपीट के काफी निशान थे। जिसपर परिजनों ने बेटे को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बेटों का पिता था और तीन भाई बहन में दूसरे नंबर का था।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!