Breaking News

उत्तर प्रदेश में नाइट कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त

 

 

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे मामलों के देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन बाहर प्रदेश के सभी जिलों में में कोविड प्रोटोकाल के पालन की शर्त के अधीन लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, सभी पुलिस आयुक्त व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू समाप्त किये जाने का आदेश जारी कर दिया है।बता दे कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है। इसके दृष्टिगत अवनीश अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!