आरोपितों के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
खबर दृष्टिकोण
सतेन्द्र सिंह
महोली सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के नियाजपुर गांव में सोमवार को बारिश का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार शुरू कर दिया। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी, वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मृतका के पति की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बड़ागांव चौकी क्षेत्र के नियाजपुर गांव निवासी बब्बे पुत्र बाबू मनिहार और इशहाक के पुत्र इलियास, रफीक, तस्लीम व कलीम आदि दो पक्षों के बीच पानी के निकास को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इशहाक के चारों पुत्रों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में बब्बे की पत्नी शाहजहां (55) और उनकी दो बहू आफरीन पत्नी फरीद व शाजिदा बानो पत्नी फीरोज़ गंभीर रूप से घायल हो गयी। पीड़ित पक्ष ने इस घटनाक्रम की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही शाहजहां ने दम तोड़ दिया। जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति बब्बे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। इस घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह, सीओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाल उमाकांत शुक्ल व अपराध इंस्पेक्टर अमर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे गए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।