लखनऊ खबर दृष्टिकोण। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र बीते पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल एक मोटरसाइकिल सवार युवक का पीजीआई ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गया। पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि बीते 3 दिसम्बर को थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्दौवा के निकट मोटरसाइकिल सवार युवक रामप्रताप (36 ) पुत्र हरिशंकर यादव निवासी ग्राम मोतीखेडा मजरा पकरा खुर्द थाना बिहार जनपद उन्नाव को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया था। हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार युवक का पीजीआई ट्रामा में भर्ती कर इलाज चल रहा था वहीँ इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई है। मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
