Breaking News

ट्रक ने बाइक व साइकिल सवार समेत छह को मारी टक्कर, तीन की मौत

 

उन्नाव, । लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजगैन कोतवाली के पास सवारियों को देख एक ट्रक चालक ने रोड किनारे वाहन रोकने को अचानक ब्रेक लगा दिया। अचानक सामने एक बाइक व साइकिल सवार को आता देख ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसमें बाइक सवार दो युवक, साइकिल सवार दंपती व सवारी का इंतजार कर रहे दो लोग उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डाक्टर ने एक साइकिल सवार व दो अन्य को मृत घोषित कर दिया जबकि, महिला समेत दो बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है।मंगलवार शाम लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजगैन कोतवाली के पास दो लोग रोड किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे। वहां से निकल रहे एक ट्रक को उन्होंने हाथ दिया तो चालक ने वाहन में अचानक ब्रेक लगा दिया। तभी एक बाइक सवार चित्रांशु निवासी मुर्तजा नगर अजगैन व अजीत और साइकिल सवार सुखराम व उसकी पत्नी जानकीदेवी निवासी दौलत खेड़ा अजगैन ट्रक की चपेट में आ गए। इसमें रोड किनारे खड़े दो लोगों समेत सभी छह लोग गंभीर घायल हो गए। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। जहां साइकिल सवार सुखराम व दो लोगों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि, चित्रांशु, अजीत व जानकी देवी को भर्ती कर इलाज चल रहा है। हादसे में सवारी का इंतजार कर रहे दो व्यक्तियों की मौत के बाद पुलिस उनकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क हादसे होते रहे हैं जिनपर रोक नहीं लग पा रही है। कई बार चालक जल्दबाजी में ट्रक चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान भी चलाती है लेकिन इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। जिसकी वजह हाइवे पर लगातार घटनाएं हो रही हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!