आम आधारित संरक्षित उत्पादों पर भी होगा कंपटीशन।
आम महोत्सव समिति के अवैतनिक सचिव डा0 आर के तोमर ने बताया कि लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 14 से 16 जुलाई तक आयोजित हो रहे आम महोत्सव में जहां 725 से अधिक आम की प्रजातियों का प्रदर्शन होगा, वही लगभग 50 किस्मों के आम बागवानों उत्पादकों आदि के बीच प्रतियोगिता भी होगी, यही नहीं आम आधारित संरक्षित उत्पादों ( अचार, चटनी, जैम, जूस, मुरब्बा, आदि) के बनाने वालों के बीच कंपटीशन भी होगा ।प्रतिभागियों द्वारा तैयार आम के पकवानों पर भी प्रतियोगिता होगी।
नोडल अधिकारी विजय बहादुर द्विवेदी द्वारा दी
गयी जानकारी के अनुसार आम महोत्सव प्रतियोगिता में निजी क्षेत्र के बागवानो ,फल उत्पादकों, पौधशाला संचालकों व आम के संरक्षित उत्पाद बनाने वाले उद्यमी शामिल हो सकेंगे ।सभी क्लास के प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श व सर्वाधिक प्रदर्श प्रदर्शनकरता बागवान को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी लोगों को निर्धारित सामान्य निर्देशों का पालन करना होगा