Breaking News

लूट करने वाले अंतराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

 

चित्रकूट, । 24 अगस्त को जनपद सीमा से सटे मध्यप्रदेश के नयागांव थाना के गुप्त गोदावरी मोड़ से लगभग पांच किलोमीटर आगे जंगल में गैंग के सदस्य ट्रक चालक को गोली मार कर नगदी व मोबाईल लूट कर ले गये थे। पुलिस अधीक्षक सतना ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया था।घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सतना ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया था। रास्तों में लगे सीसीटीवी फूटेज व अन्य महत्तवपूर्ण विन्दुओं के आधार पर अपराधियों के डेटाबेस बनाने व उनके जेल रिहाई, आपराधिक रिकार्ड व अन्य सहयोगियों के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह कि मंगलवार को प्रयागराज उत्तर प्रदेश से पुलिस अभिरक्षा में लेकर व घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। सुनील कुमार पटेल पुत्र अवध नारायण पटेल निवासी कौडियार थाना नबाबगंज जिला प्रयागराज, आकाश सिंह पुत्र आदालती सिंह निवासी इस्माईलपुर कोटवा थाना पुरामुफ्ती जिला प्रयागराज, राहुल पटेल पुत्र रामसजीवन पटेल निवासी कौडियार थाना नबाबगंज जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस सभी का उत्तर प्रदेश में आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी सूनसान जंगली चढ़ाई वाले रास्तो में, कम रफ्तार वाले बड़े वाहनो के सामने बड़े पत्थर फेक कर व वाहन में भी पत्थर मार कर उनका ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। आरोपी ड्राइवर व खलासी के साईड से वाहन में चढ़ कर उनके साथ मारपीट कर व कट्टे की नोक पर डरा धमा कर लूट कर लेते हैं। अब पूर्व के आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मप्र की सीमा से लगे उप्र के जिले के आसपास के थानो से प्राप्त की जा रही है। आराेपियों के पास से एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस,एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल फोन, 2000 रुपये नकदी, हुण्डई सेंट्रो कार बरामद की गई है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!