(सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ना होने के साथ ही तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण)
कर्नलगंज गोण्डा । तहसील कर्नलगंज में तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर काफी दिनों से आन्दोलनरत अधिवक्ताओं द्वारा सोमवार को तहसील गेट पर तालाबन्दी करके जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया। वहीं तहसील परिसर में प्रवेश के लिये काफी देर तक क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय खड़े रहे लेकिन अधिवक्ताओं द्वारा ना तो उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा गया और न ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों के तहसील में प्रवेश न पाने की वजह से पूर्व निर्धारित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी कर्नलगंज तहसील में नही हो सका। खबर भेजे जाने तक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी मांगों को लेकर अड़े अधिवक्ताओं के आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को ही उच्चाधिकारियों द्वारा तहसीलदार का स्थानांतरण कर दिया गया है।जिस पर आंदोलित अधिवक्ता गणों ने इसे अधिवक्ताओं की जीत बताते हुए हर्ष व्यक्त किया है। जबकि कर्नलगंज में समाधान दिवस ना होने से आये फरियादियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका।
