अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य कालपी विधान सभा क्षेत्र के इटौरा बबीना रोड कुआखेड़ा मे स्व दीवानसिंह कुशवाहा एवम स्व फरीद अहमद की पुण्य स्मृति में नवीन डी एफ इंटरनेशनल कॉलेज का उद्घाटन अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा ने फीता काटकर किया उन्होने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कूल से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बड़ेगा , शिक्षा बो शेरनी का दूध जो पियेगा वह दहाड़ेगा, जो सपना स्व दीवान सिंह कुशवाहा जी देखा था वह आज साकार हो गया है उद्घाटन समारोह कि अध्यक्षता मु रफीक अहमद ने की डेरक्टर/प्रबंधक इ. विनय प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बच्चो को बेहतर शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता होगी उपस्थि प्रताप सिंह कुशवाहा पूर्व प्रधान, सुरेश पाल प्रधान गर्रेही, सुशील यादव प्रधान कुआखेरा, चंद्रभान अहिरवार पूर्व प्रधान, सहित स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे