आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |आशियाना थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक बंगला बाजार शाखा के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंक के 19 लाख 26 हजार रुपए गबन करने का आरोप लगा शाखा प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया है । वहीँ वरिष्ठ आरोपी प्रबंधक को बैंक ने निलंबित कर दिया है |
बंगला बाजार इंडियन बैंक शाखा के वर्तमान प्रबंधक अखिलेश मिश्रा का आरोप है कि शाखा में जब सर्वेश दुबे वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे तो उनके कार्यकाल में कूट रचित दस्तावेज के आधार पर बैंक के जीएल खाते से 19 लाख 26 हजार रुपए कूटरचित तरीके से खाते से निकाल गबन कर लिया गया था | बैंक प्रबंधन के संज्ञान में जब मामला आया तो जांच कमेटी बैठाई गई। जिसके बाद सर्वेश दुबे को दोषी पाया गया तो उन्हें निलंबित कर दिया गया और निलंबन कार्रवाई के बाद सर्वेश दुबे के खिलाफ रविवार को आशियांना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
