लखनऊ, हजरतगंज पुलिस ने नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले आन शोध संस्थान के प्रबंधक अवनीश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आठ मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक आरोपित अवनीश तिवारी सुलतानपुर के जांदा सरायमंगा का रहने वाला है। उसने वर्ष 2020 में लालबाग बीएन रोड पर आन शोध संस्थान के नाम से आफिस खोला। उसने बेरोजगारों को 15-25 हजार रुपये प्रति माह वेतन की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए उसने विज्ञापन भी दिया था। नौकरी के एवज में मिर्जापुर जिले के मटिहानी निवासी उदयभान सिंह, प्रतापगढ़ के राम मूर्ति शर्मा, अरुणा यादव, सोनी देवी, सुनील कुमार शर्मा समेत अन्य लोग पहुंचे। उन्हेंं नौकरी का आश्वासन देकर एक लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब ले लिया। इसके बाद नौकरी के नाम पर कई माह तक सेल्स के लिए कुछ प्रोडक्ट देकर उनकी बिक्री कराई और वेतन भी नहीं दिया। पीड़ितों की तहरीर पर अवनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। संस्था से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।