Breaking News

पीएसी के गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाते प्रियंका गांधी का वीडियो वायरल

 

सीतापुर, । लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के उपद्रव के दौरान भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत के मामले में विपक्षी दल सियासत पर जुटे हैं। बड़े नेताओं को सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया है। लखीमपुर जाने के प्रयास में लखनऊ से निकलीं कांग्रेस की राष्टीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में हिरासत में लिया गया है। इस दौरान इनको पीएसी द्वितीय वाहिनी के गेस्ट हाउस के कमरे में रोका गया है। इस दौरान उनका कमरे में झाड़ू लगाते वीडियो वायरल हो रहा है।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो द्वितीय वाहिनी पीएसी के गेस्ट हाउस का है। जहां पर उनको हिरासत में रखा गया है। इस वीडियो में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहीं हैं। कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को जिस कमरे में रखा गया है, वह काफी गंदा है।इसी गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को भी रखा गया है। गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी बाहर के कमरों में मौजूद हैं।सीतापुर में हिरासत के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि अखिलेश यादव या मायावती कभी आपको सड़क पर हमारी तरह संघर्ष करते दिखे? मैं अब भी हिरासत में हूं, लेकिन दो चार घंटों बाद बाकी लोगों को छोड़ दिया गया। योगी सरकार के अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!