लखनऊ – ठाकुरगंज में मंगलवार दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित अमित कुमार राव बरावन कला ठाकुरगंज में रहते हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की पत्नी प्रियंका कुमारी दोपहर करीब 12.30 बजे घर से बेटी को स्कूल लेने गई थीं। घर वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर अलमारी में लाखों के जेवरात व 25 हजार नकद चोर उड़ा ले गए। घर में लगे कैमरे का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए।
