खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | बिजनौर क्षेत्र के एनबीडीजी क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा इन दिनों डेकाथलॉन एफलेक्स टी 20 कप क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है | खेले गए 31वां मैच सेन्ट्रल क्लब एवं सैन्ट एन्स अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में सेन्ट्रल क्लब ने सैंट एन्स अकादमी को 17 रनों से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल क्लब की टीम राज मिश्रा की घातक गेंदबाजी के चलते 144 रन पर सिमट रह गई। राज मिश्रा ने अपने धारदार गेंदबाजी के चलते सेंट्रल क्लब के पांच विकेट लिए। वहीं सेन्ट्रल क्लब के बल्लेबाज सिर्फ हिमांशु शर्मा ने 32 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। वहीं जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी सैंट एन्स अकादमी की टीम सिर्फ 127 रन पर ही सिमट कर रह गई । सैंट एन्स की तरफ से अर्जुन सिंह एवं मयंक कटियार ने क्रमश: 42 और 22 रन की पारी खेली। इस मैच में भले ही सैंट एन्स अकादमी को हार का सामना करना पड़ा किंतु इस टीम के घातक गेंद बाज राज मिश्रा ने अकेले दम पर 5 विकेट लेकर दर्शकों की वाहवाही लूटी और पूरे मैच को रोमांचक बना दिया था ।
