Breaking News

मंडल‌ स्तरीय कला उत्सव में बच्चो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

 

(राज्य स्‍तरीय प्रतियोगिता के लिये बालिका व बालक वर्ग के दस-दस प्रतिभागी विजेता चयनित)

लखनऊ।लखनऊ के बगंलाबाजार में स्थित पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज में मगंलवार को मंडल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया।इसमें‌ उन्नाव,लखनऊ, रायबरेली,सीतापुर,लखीमपुर‌ खीरी,हरदोई के जिला स्तर पर चयनित विजेताओ ने भाग लिया।लगभग 94प्रतिभागियों ने अपनी कला का हुनर दिखाया।कार्यक्रम की शुरूआत देव स्तुति व राजस्थानी लोकनृत्य से हुयी।कला उत्सव प्रतियोगिओ की 10विधाओं जैसे शास्त्रीय गायन,लोक गायन,वादन,नृत्य,अभिनय,दृश्यकला में प्रतिभागियों ने‌ अपना हुनर दिखाया।निर्णायको ने बारीकी से देखने के बाद निर्णय कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये एक बालक व एक बालिका का चयन किया।शास्त्रीय संगीत गायन के बालिका वर्ग में लाल रिशी कन्या इंटर कालेज रायबरेली की हबीबा खा व बालक वर्ग में वैदिक विद्या मंदिर इंटर कालेज हरदोई के दिव्यांश त्रिपाठी,पारंपरिक लोक संगीत गायन के बालिका वर्ग में एसकेडी एकेडमी लखनऊ की समृद्वि सिहं व बालक वर्ग में इसी एकेडमी के व्योम श्रीवास्तव,अवनद्व वाद्य वादन के बालिका वर्ग में बालिका इंटर कालेज मोतीनगर लखनऊ की स्नेहा भारती व बालक वर्ग में रामाधीन सिंह इंटर कालेज लखनऊ के अरमान सिंह,स्वर वाद्य वादन के बालिका वर्ग में एसकेडी एकेडमी लखनऊ की महिला तिवारी व बालक वर्ग में राजकीय बालिका इंटर काॅलेज हरदोई के कृष वर्मा,शास्त्रीय नृत्य के बालिका वर्ग में एसकेडी एकेडमी लखनऊ की स्निग्धा मालवीय व बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज सीतापुर के मृदुल राठौर,लोकनृत्य के बालिका वर्ग में वैष्णवी दीक्षित व बालक वर्ग में‌ वैदिक इंटर कालेज रायबरेली के सुधीर,दृश्य कला(द्वि आयामी) के बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज,सफीपुर उन्नाव की अनुष्का प्रजापति व बालक वर्ग में बाबू त्रिलोकी इंटर कालेज लखनऊ के साहिल,दृश्य कला(त्रि आयामी) के बालिका वर्ग में राजकीय बालिक इंटर कालेज रायबरेली की राखी व बालक वर्ग में बाबू त्रिलोकी इंटर कालेज लखनऊ के विशेष कुमार,स्थानीय खिलौने एवं खेल के बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज रायबरेली की रिवांशी व बालक वर्ग में‌ लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान,बथरा लखनऊ के शिवम,एकल अभिनय नाटक के बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कालेज लखीमपुर खीरी की सरस्वती कुरील‌ व बालक वर्ग में सिटी मांटेसरी इंटर कालेज खीरी के प्रियांश मिश्रा विजेता रहें।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक डा०महेन्द्र देव,अपर निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी,संयुक्त निदेशक डा०प्रदीप कुमार,उप निदेशक रेखा दिवाकर,डीआईओएस राकेश कुमार,डीआईओएस द्वितीय रावेन्द्र सिहं बघेल,एडीआईओएस जय शंकर श्रीवास्तव,मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी दिनेश कुमार,नोडल अधिकारी आकांश पाठक मौजूद रही।

About Author@kd

Check Also

कांवरिया मंडल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज। निगोहां में सोमवार को कांवरिया मंडल के द्वारा विशाल भंडारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!