लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में निघासन तहसील के तिकुनिया कस्बे में रविवार दोपहर उपद्रव हो गया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में प्रदर्शनकारी चार किसान और भारतीय जनता पार्टी के दो समर्थक शामिल हैं। घटनास्थल पर आगजनी तोड़फोड़ और जमकर हिंसा हुई। लखनऊ के कमिश्नर और आइजी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तिकुनिया में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। साथ ही कई जिलों से पुलिस बुला ली गई है।लखीमपुर खीरी घटना के बाद मचे बवाल पर राजनीति गरमा गई हैं। किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर हमलावर रहे विपक्षी दलों ने इस घटना के बाद सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी पीड़ित किसानों से मिलने के लिए सोमवार को अपनी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी लखीमपुर खीरी जाने की संभावना जतायी जा रही है। प्रियंका वाड्रा लखनऊ पहुंच गई हैं। वह कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगी।बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को मौके पर जाने के लिए कहा है। आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है। वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी जाएंगे और पीड़ित किसान परिवारों से मिलेंगे।