Breaking News

पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन उरई में आयोजित परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 06 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया

 

 

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

उरई*महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम*

1. उ0नि0 रानी गुप्ता प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र 2. अंजू शर्मा 3.राजेश शर्मा 4. विनोद पाठक 5. नसीम खान 6. भानू लाक्षाकार 7. म0आ0 प्रियंका श्रीवास्तव 8. म0का0 उर्मिला यादव

1. वादी श्रीमती प्रियंका पत्नी अरूण कुमार नि0 ग्राम बुढावली थाना मोठ झांसी प्रतिवादी अरुण कुमार पुत्र रामआसरे नि0 ग्राम रंगोली थाना उरई (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

2. वादी श्रीमती पिंकी गुप्ता पत्नी सुनील कुमार नि0 चन्द्र नगर उरई प्रतिवादी सुनील कुमार पुत्र रामस्वरूप नि0 चन्द्रनगर उरई (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

3. वादी रिजवाना पुत्री वसीर नि0 ऐर थाना डकोर जनपद जालौन प्रतिवादी शिराजुल हसन पुत्र अली हसन नि0 कदौरा (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

4. वादी कृष्ण गोपाल पुत्र भगवानदास नि0 नया पाठकपुरा थाना उरई प्रतिवादी रेखा विश्वकर्मा पुत्री शिवकुमार नि0 चुर्खीबाई पास थाना उरई (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

5. वादी मोहिनी पत्नी बृजेश नि0 करसान थाना उरई प्रतिवादी बृजेश पुत्र रामप्रकाश नि0 हतेरी थाना जालौन (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

6. वादी श्रीमती संगीता पुत्री बृजलाल दोहरे नि0 संजय नगर पानी की टंकी के पास ग्वालियर(म0प्र0) हाल पता नया राजेन्द्र नगर उरई प्रतिवादी सौरभ मित्तल पुत्र मलखान सिंह नि0 सजय नगर पानी की टंकी के पास ग्वालियर(म0प्र0) (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!