डा०रोशन जैकब के निर्देश पर खनन निदेशालय की टीम ने 9जिलो के 43अनुज्ञा क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण।
21 क्षेत्रों में 72208.96 घनमीटर बालू मौरम आरबीएम का अवैध खनन परिवहन पकड़ा गया।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | खनन निदेशक डॉ०रोशन जैकब के निर्देश पर खनन निदेशालय की टीम ने 9जिलो के 43अनुज्ञा क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण किया, जिसमें 21 क्षेत्रों में 72208.96 घनमीटर बालू मौरम आरबीएम का अवैध खनन परिवहन पकड़ा गया और खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है, मुख्यालय स्तर से की गयी कड़ी कार्यवाही की जा रही है।अनियमितताओं के लिये सम्बन्धित अनुज्ञाधारको के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में निजी कृषि भूमि में स्वीकृत बालू मोरम के अनुज्ञाधारकों द्वारा स्वीकृत क्षेत्र की आड़ में किये जा रहे अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर निदेशालय स्तर से जॉच टीम का गठन कर जांच करायी गयी। जाँच टीम द्वारा जनपद श्रावस्ती , गाजीपुर, गोरखपुर अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, महराजगंज रामपुर आदि 9जिलो में निजी कृषि भूमि पर स्वीकृत अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी है।