Breaking News

अपराध शाखा दरोगा के, खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज,

 

सप्ताह भर पूर्व दरोगा की पत्नी ने फासी लगा कर गवाई थीं जान,

मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर मारपीट व प्रताड़ना सहित हत्या का लगाया आरोप,

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले अपराध शाखा के दारोगा की पत्नी ने फांसी लगा गवाई थी जान

कृष्णानगर।

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने अपराध शाखा में तैनात दरोगा पर उसी के साले बहन सग मारपीट व प्रताड़ना सहित हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद शिकायत की है। वहीं पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं मृतका के भाई का आरोप है कि उसके बहनोई के परिजनों द्वारा मुकदमा नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले अपराध शाखा में दरोगा के पद पर कार्यरत आलोक यादव पुत्र स्व जितेन्द्र यादव मूल रूप से दीन दयाल नगर पुरवरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के रहने वाले हैं और वर्तमान में कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित 64
एलडीए कालोनी में पत्नी निशा यादव व एक छ वर्षीय बेटी संग रहते थे। लेकिन अपराध शाखा के दरोगा आलोक यादव की पत्नी निशा यादव ने बीते 30 सितंबर की रात को अपने घर के प्रथम तल पर बनें कमरे में पंखे के हुंक के सहारे साड़ी से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली थी। वहीं मृतका निशा यादव के भाई दिग्विजय सिंह यादव पुत्र करन सिंह यादव निवासी दीनदयाल नगर पुरवरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात ने अपने बहनोई आलोक यादव पर दस लाख रुपए दहेज मांगने व मांग पूरी न होने पर बहन निशा संग मारपीट प्रताड़ना सहित गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद शिकायत की है। वहीं मृतका के भाई की शिकायत पर अपराध शाखा के दरोगा आलोक यादव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । वहीं कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी का कहना था कि मृतका निशा यादव के भाई दिग्विजय सिंह यादव का आरोप है कि अपराध शाखा के दरोगा आलोक यादव के चाचा सर्वेश, रविन्द्र, देवेन्द्र द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं कराने का दबाव बनाया जा रहा है और लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!