ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। स्थानीय नगरपंचायत के मऊ गांव में लोक निर्माण विभाग के खण्ड दो के द्वारा सम्पर्क मार्ग में लगभग 38 लाख की लागत से विशेष मरम्मत का कार्य ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए किया जा रहा है। जिससे आबादी एरिया में सीसी मार्ग के निर्माण में मार्ग की चौड़ाई घटा दी गई है एवं निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। वही शासकीय धनराशि का दुरुयोग हो रहा है।
लखनऊ-रायबरेली मार्ग से गोसाईगंज मार्ग को जोड़ने वाला मऊ सम्पर्क मार्ग लगभग 2.5 किलो मीटर है जिसमे लगभग 200 मीटर पूर्व से सीसी मार्ग बना है। शेष मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमे विशेष मरम्मत कार्य पी डब्लू डी के खण्ड दो द्वारा कराया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 38 लाख रूपये स्वीकृत है जिसमे आबादी एरिया में सीसी मार्ग तथा शेष में डामरीकरण स्वीकृत है।ग्रामीणों का आरोप है कि आबादी मार्ग के निर्माण में 3 मीटर की चौड़ाई ली गई है जिसमे मार्ग के दोनो ओर लगभग 1 से दो मीटर कच्चा मार्ग खाली पड़ा हुआ है सीसी मार्ग बनने से मार्ग की ऊंचाई अधिक हो गई है और अगल बगल खाली होने से यातायात में आय दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा निर्माण में 20-40 एमएम की गिट्टी की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है तथा पानी का चिड़काओ कर रोलर से कुटाई नही की गई जिससे बन रही सड़क का बेस मजबूत न होने के कारण सड़क टूट जाएगी,सीसी मार्ग में एयर निकलने के लिए क्रास नही डाले जा रहे है जो मानकों के विपरीत है।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सीसी के मसाले में सीमेंट का प्रयोग कम मात्रा में किया गया है मार्ग के गड्ढों को मानक के अनुरूप भराई नहीं कराई गई है मार्ग के किनारे जल भराव के स्थानों पर नाली का निर्माण नही किया जा रहा है जिससे मार्ग कुछ दिन बाद क्षतिग्रस्त हो जायेगा।पटरी मरम्मत का कार्य भी ठेकेदार द्वारा नियमानुसार नही किया जा रहा है।इस सम्बन्ध में निर्माणाधीन मार्ग के अवर अभियंता मोहित कटियार का कहना है कि उन्होंने आबादी एरिया में सीसी मार्ग के साथ खाली एरिया में इंटरलॉकिंग का इस्टीमेट बनाया था किन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा उसे काट दिया गया है। मानक की गुणवत्ता पर कहा कि मार्च का महिना है व्यस्तता अधिक है इस लिए मौके पर समय नही दे पा रहा हूं।ठेकेदार को मानक के अनुसार निर्माण करने को कहा गया है।