अजबापुर चीनी मिल से निकल रहे जहरीले पानी से फसल हो रही बर्बाद:- किसान संगठन
खबर द्रष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- किसानों की लगातार समस्याओं को उठा रहे किसान संगठन ने एक बार फिर से किसानों की बर्बाद हो रही फसलों को लेकर उपजिलाधिकारी को लिखित में ज्ञापन सौंपा उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार ताहिर परवेज ने किसानों को आस्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्या का जल्द निवारण किया जाएगा आपको बता दें कि किसान संगठन ने अपने शिकायती पत्र में अजबापुर चीनी मिल से निकलने वाले जहरीले पानी जोकि ग्राम जलालपुर,गोपी से लगाकर अन्य गॉवों से निकलता है जिससे किसानों की कई एकड़ गन्ने की फसल खराब हो चुकी है जिसको लेकर चीनी मिल प्रशासन से कई बार वार्तालाप की गई लेकिन कोई हल नही निकला तो वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बन रही अजबापुर से मुल्लापुर,पतवन,आदि गॉवों की सड़क निर्माण कार्य बहुत धीमी गति के चलने को लेकर भी सवाल खड़े किए यह पूरा मामला राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मीटिंग के दौरान उठाया गया,इस दौरान अजबापुर चीनी मिल के अधिकारी एडिशनल केन जी एम सिद्दीकी,केन जी एम विवेक तिवारी, राष्ट्रीय किसान संगठन जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी गुरूपेज सिंह सिद्धू,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा लखीमपुर सुखदेव सिंह,मोहम्मदी ब्लॉक अध्यक्ष पर्वत सिंह संधू,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हरदोई अमित यादव, अनुराग मिश्रा, सुरेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा,गुड्डू लाल,मानसिंह,अवधेश कुमार,किशन कुमार पान्डे, अनिरुद्ध मिश्रा,सर्वेश,नितेश के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे।