Breaking News

हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार – सीएम

 

गोरख्‍पुर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जिले के भरोहिया ब्लाक से प्रदेश के सभी 826 ब्‍लाकों में गरीब कल्याण मेला का शुभारंभ किया। प्रदेश के सभी 826 ब्लाकों में लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह मेला आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रदेश एवं केंद्र सरकार ऐसे हर व्यक्ति के साथ खड़ी है।ब्लाक के गुरु गोरखनाथ विद्या पीठ के परिसर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के कार्य करने की कसौटी की पहचान संकट के समय होती है। पूरी दुनिया वर्तमान समय में कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है। कोरोना से बचाव के लिए पूरी दुनिया में भारत का प्रबंधन सबसे अच्छा रहा और सर्वाधिक आबादी वाले इस प्रदेश का प्रबंधन देश के सभी राज्यों में सबसे बेहतर रहा है।मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दोनों चरणों में गरीबों में निश्शुल्क राशन वितरित किया गया। पहले चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक तथा दूसरे चरण में मई 2021 से नवंबर 2021 तक देश में करीब 80 करोड़ लोगों को जबकि प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को निश्शुल्क राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। ऐसा काम कोई संवेदनशील एवं लोककल्याण के लिए समर्पित सरकार ही कर सकती है। पं. दीन दयाल उपाध्याय के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए दी गई सीख से प्रेरणा एवं प्रकाश लेकर हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत परिकल्पना को साकार करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण मेला अंत्योदय के प्रणेता पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में सार्वजनिक जीवन में 20 साल सात अक्टूबर को पूरा हो रहा है। इसी के उपलक्ष्य में भाजपा 17 से छह अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा समर्पण नाम से 20 दिनों का विशिष्ट अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत ही प्रदेश के सभी विकास खंडों में यह मेला भी आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों के जीवन में केंद्र एवं प्रदेश सकार की योजनाओं से परिवर्तन आया है, उनमें से कुछ लोगों को मंच से सम्मानित किया गया है। अन्य लाभार्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय विधायक एवं अन्य लोग योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे। सभी ब्लाकों पर शाम तक मेला चलना चाहिए। लोगों को योजनाओं के बारे में बताया जाए और उन्हें लाभान्वित किया जाए। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!