Breaking News

मुहम्मद साहब ने फिरके व तमाम मजाहिब के लोगों को संगठित रहने की तालीम दी

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर । मिरदही टोला स्थित चार मिनारी मस्जिद में

उलमा काउंसिल एंड मुस्लिम सोसाइटी के बैनर तले एक विशाल जलसा संपन्न हुआ‌। जिसमें मौलाना जावेद इक़बाल नदवी, इमाम ईदगाह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुहम्मद साहब ने हमेशा मुसलमानों को इस्लाम की रोशनी में जिंदगी गुजारने का पैगाम दिया। प्यारे नबी ने सभी फिरके व तमाम मजाहिब के लोगों को संगठित रहने की तालीम दी। मौलाना ने आगे कहा कि जो लोग कहते हैं की हम सभी एक नहीं रह सकते यह बिल्कुल बकवास व बेबुनियाद बात है। हज मुबारक के मौके पर दुनिया भर के सभी लोग एक हो जाते हैं और एक ही गाइडलाइंस का अनुसरण करते हैं। इससे यह बात साबित हो जाती है कि हम सभी एक हो सकते हैं। वर्तमान समय में हिंदू मुस्लिम की एकता अति आवश्यक है। क्योंकि एकता में अटूट शक्ति है। मुख्य वक्ता के तौर पर मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने कहा कि उलमा काउंसिल एंड मुस्लिम सोसाइटी की स्थापना सभी भारतवासियों के सामाजिक शैक्षिक राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों को सुदृढ़ व संगठित करना है। वरिष्ठ समाजसेवक व पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने भी बड़े मजमे को संबोधित किया। उलमा काउंसिल एंड मुस्लिम सोसाइटी के जिम्मेदार व युवा समाजसेवी मोहम्मद साद ने अपने खिताब में कहा कि यह संस्था बिना किसी भेदभाव के और सर्व धर्म समभाव के उद्देश्य से कार्य कर रही है। हमारा मुख्य उद्देश्य एक आवाज- एक पैगाम, मुद्दे समाधान और सशक्तिकरण है। हम जल्द ही संस्था के माध्यम से लोगों को तालीमयाफ्ता बनाएंगे। वह दिन दूर नहीं जब डाक्टर, वकील,पत्रकार, इंजीनियर आदि की मजबूत जमात होगी। जिससे हमारा देश और भी अधिक शक्तिशाली हो जाएगा।

मौलाना वकास नदवी ने संचालन के कार्य को अंजाम दिया। इस मौके पर मुफ्ती अकील,मुफ्ती शरीफ, मौलाना अब्दुल रशीद, मौलाना आदिल इक़बाल,कारी शराफत,हाजी बदरुद्दीन, नासिरुद्दीन,डा० शाहिद इक़बाल, डॉ आसिफ इक़बाल, डॉ० तनवीर आलम, मुहम्मद अब्दुल्लाह,मोहम्मद शाबान , तौहीद आलम, हाफ़िज़ अब्दुल कय्यूम,मौलाना अतहर,मौलाना साबिर, डॉ० जुनैद बदर,इंजीनियर मोहम्मद असद,मौलाना सलमान, हाफ़िज़ ज़ुबैर बदर, माज़ रसूल बक्श साहब, मोहम्मद उबैद बदर, शाफे रसूल बक्श साहब, उवैस बदर, उमैर बदर उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!