Breaking News

मीना के जन्मदिन के अवसर पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

निगोहा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर मोहनलालगंज में खण्ड शिक्षाधिकारी मनीष सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मीना का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने पूरे उमंग उत्साह से नाच गाकर मीना के जन्मदिन को यादगार बना दिया इस अवसर पर पूरे विद्यालय को गुब्बारों झंडियों आदि से सजाया गया था प्रधाना ध्यापक संजीव कुमार दीक्षित व सरस्वती माता को पुष्प अर्पित व बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कक्षा 6 की बालिका गुड़िया ने मीना बनकर केक काटकर मीना ने जन्मदिन मनाया मीना के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये 7 वी कक्षा की सुनैना व 8 की शालिनी व कक्षा 6 गुड़िया मेरा देश वही जनसमुदाय द्वारा खूब सराहे गए ज्ञातव्य है कि 1990 में यूनिसेफ द्वारा उक्त काल्प निक पात्र की परिकल्पना की गई थी भारत मे 2007 में इस परिकल्पना को मीना नाम से क्रियान्वयन प्रारम्भ कर 2010 में समस्त विद्यालयों में लागू किया गया 2013 में इसे पू मा विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी पूरी तरह से लागू कर दिया गया इसके अंतर्गत विद्यालयों में मीना मंचो का गठन किया जिसमें बालिकाओं सदस्य बनाया गया मीना नामक बालिका का यह काल्पनिक पात्र बच्चों के माध्यम से समाज मे व्याप्त कुरीतियों लैंगिक भेदभाव व्याप्त बुराइयों के साथ बच्चों में साहस ईमानदारी पढ़ाई आदि हेतु प्रेरित करती है विद्यालय में 6 बालिकाएं मीना मंच की पदाधिकारी होती है एवम 20 बालिकाएं सदस्य है।रेडियो टीवी किताबो के अलावा कोरोना काल मे विद्यालय की बालिकाओं को विद्यालय की मीना मंच की सुगमकर्ता सहायक अध्यापक छाया गौड़ द्वारा रीड एलांग एप के माध्यम से बच्चों को मीना मंच से जोड़े रखा पू मा वि मस्तीपुर के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि मीना मंच की बालिकाओं ने कोरोना काल मे भी गाँव मे घर घर जाकर लोगो को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ बच्चों का ग्रुप बनाकर मोबाइल के माध्यम से अध्यापकों से जुड़ पढ़ाई करवाती रही इस हेतु उनकी सहायता पूर्व में पढ़ चुके बच्चों के प्रेरक समूह ने किया आज के मीना बर्थडे कार्यक्रम को सुगमकर्ता स अ छाया गौड़ व स अ शशि शुक्ला ने सहायक अध्यापक विभा श्री वास्तव मीनू मिश्रा पुष्पा अनुदेशक संगीता व अमित की सहायता से मनमोहक व सफल बनाया प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दिक्षित ने सभी बालिकाओं को मीना की भांति बुद्धिमान साहसी बन अपने आसपास व समाज मे होने वाली हर बुराई से हिम्मत से लड़ने व लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया एवम उत्कृष्ठ बच्चों को पुरस्कार दे उनकी हौसला अफजाई की गई इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों के अलावा ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष् सुशील कुमार पूर्व प्रधान नौमी लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक उपस्थित रहे सभी ने प्र अ संजीव कुमार दीक्षित की भूरी भूरी प्रशंशा करते ऐसे कार्यक्रमो की सराहना की विद्यालय में आज बरसात के बावजूद 262 में 210 बच्चे उपस्थित रहे

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!