खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । थाना मछरेहटा के ग्राम कटरा निवासी रमाकांत पुत्र मेवालाल ने मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि वह अपने गांव में पोल्ट्री फार्म चलाता है । जो वाइटी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड सिधौली से संबंधित हैं । उपरोक्त कंपनी के सुपरवाइजर अखिलेश द्वारा पोल्ट्री फार्म में बच्चे डालने के लिए एग्रीमेंट कराने के लिए पीड़ित से 6 शादी चेक , पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक ,खेतौनी आदि संबंधित कागज लिए गए थे । जो कंपनी जमांनत के तौर पर लेती है । पीड़ित का आरोप है कि 8 अगस्त को चेक संख्या 123947 से ग्राम अहमदनगर मजरा चांदपुर निवासी सलमान पुत्र मखदूम द्वारा 35 हजार रुपये धोखा धड़ी करते हुए बैंक आफ इंडिया शाखा मिश्रित से निकाल लिए गए हैं । पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र थाना प्रभारी को देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।