Breaking News

बाढ़ की चपेट में आए गांवों का एसडीएम सबिता यादव ने किया दौरा।

 

 

रायबरेली।  क्षेत्र के महराजगंज ड्रेन के आस पास के गांव में फंसी जलकुम्भी के चलते एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं मामले को लेकर एसडीएम सबिता यादव ने पुरासी से जुडे़ सुखलिया गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्हे ग्रामीणों ने गांव की वास्तविक स्थित से अवगत कराया । मामले में एसडीएम ने गांव को बाढ़ से बचाने के हर सम्भव प्रयास के लिए अपने कर्मचारियों को तैनात किया है।

बताते चलें कि हर वर्ष बारिश के दौरान विकास खण्ड क्षेत्र के सुखलिया गांव सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं जिसमें सुखलिया, जमुरवां, हलोर, अलीपुर, लालगंज, गुरूबक्षगंज , भुजिहा सहित ऐसे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेेट में आ जाते हैं । यही नही इन गावों की सैकड़ों बीघे धान की फसल जलमग्न हो नष्ट हो जाती है। फिर भी तहसील प्रषासन बारिष के पूर्व ही कोई ठोस कदम उठाने के बजाय दुुर्दषाा के शिकार हुए गावों के दौरा व आष्वासन के अलावा कुछ नही कर पाती।मौजूदा समय में सुखलिया, अलीपुर, गुरूबक्षगंज पूरी तरह बाढ़ की चपेट में होने के बावजूद उन्हे कोई प्रषासनिक मदद नही मिल सकी है। मामले में एसडीएम सबिता यादव ने मात्र खानापूर्ति करते हुए सुखलिया गांव का दौरा किया है और शासन स्तर से होने वाली मदद के अलावां और किसी प्रकार का आष्वासन नही दिया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!