ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासी आनन्द कुमार यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाता है,12जनवरी को साइबर जालसाजो ने आनलाइन फोन पे के द्वारा उसके खाते से 83398रूपये की रकम पार कर दी।खाते से हजारो की रकम पार होने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद उसे जालसाजी का पता चला।जिसके बाद साइबर अपराध की हजरतगंज शाखा में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात साइबर जालसाज पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।