Breaking News

मूसलाधार बारिश के चलते महराजगंज ड्रेन के किनारे के गांवों में हुआ जलभराव।

 

दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सविता यादव को गांव की स्थिति से कराया अवगत।

 

 

 

महराजगंज रायबरेली।

बीते दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश के चलते विकास खण्ड क्षेत्र के महराजगंज ड्रेन नैय्या नाला से बसे गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं क्षेत्र में पानी निकासी के लिए बने नैया नाला में जलकुम्भी फंसी होने से जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। जिससे नैया नाला के पास बसे गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

बताते चले कि बीते दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के पुरासी ग्राम सभा के सुखलिया गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। वहीं आस-पास के गांवों की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न होने से किसानों के चेहरो पर चिंता बढ़ गई है। बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी सविता यादव को गांव की स्थिति से अवगत कराया। मामले की जानकारी होने पर तहसीलदार अनिल पाठक ने गांव का जायजा लिया। प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडेय ने बताया कि पुरासी व सुखलिया गांव को जाने वाले संर्पक मार्ग के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे ग्रामीणों का मार्ग पर से निकलना मुश्किल हो गया है। पानी की निकासी न होने से किसानों की सैकड़ो बीघे फसल भी जलमग्न हो गयी है। जिसका प्रमुख कारण ड्रेन की समय पर सफाई न किया जाना और बार बार डूबने वाले गांव के लिए शासन व प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाया जाना है। मामले में तहसीलदार अनिल पाठक ने कहा कि नैया नाला ड्रेन से जलकुम्भी हटवाई गई है। जिससे पानी की निकासी तेज हो गई है। सुखलिया-पुरासी मार्ग पर दो जगह कटान हुई है, जलस्तर घटने पर मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!