खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर । ब्लाक मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट में विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि अधिकतर ब्लाक के जिम्मेदारों और प्रधानों के मध्य बंदर बांट हो गई है । मुख्य गांव और मजरो में विकास तो दिखाई नहीं दे रहा है । फागिंग और कीट नाशक दवाओं के छिड़काव के नाम पर हजारों रुपयों का भुगतान भ्रष्टाचार की अलग ही कहानी कह रही है । बताते चलें कि ग्राम पंचायत आंट में 12 जुलाई 24 को 19 हजार 960 रुपए की धनराशि से चूना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया । फिर इसी दिन 19 हजार 740 रुपए की धनराशि ग्राम पंचायत में फागिंग कराने के नाम पर आहरित की गई है । इतना ही नही दो दिन बाद 14 जुलाई को पुनः 9 हजार 500 रुपए की धनराशि ग्राम पंचायत में फागिंग कराने के नाम पर आहरित की गई है । फागिंग और कीट नाशक दवाओ के छिड़काव पर एक ही दिन में आहरित की गई धनराशि ग्राम पंचायत में लंबे चौड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रही है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।
Check Also
हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या
_उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …