Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने विकास खण्ड महाराजगंज के हसनपुर गांव का किया औचक निरीक्षण।

 

 

 

रायबरेली।

मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बुधवार की शाम विकास खण्ड के हसनपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई की उचित व्यवस्था न पाये जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगातें हुए सरकार क़ी जन योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लोगो तक पहुंचाने के निर्देश दिये।

बताते चले क़ी बुधवार की शाम अचानक सीडीओ ने हसनपुर गांव पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के आने की खबर से ही विकास विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर सीडीओ ने कहा कि व्यक्तिगत लाभ परक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिया जाय और लोगो को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाये ताकि हर व्यक्ति को उसकी पात्रता अनुसार शासन द्वारा जारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान सीडीओ को जांच में योजनाओं के समस्त कागज दुरुस्त मिले। किन्तु और अधिक सुधार के निर्देश देते हुए एक माह बाद आने क़ी बात सीडीओ ने कही। मौके पर बीडीओ विजयन्त कुमार सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत शिखर शुक्ला, एपीओ राजीव त्यागी, सचिव तरुण कुमार सहित ग्राम प्रधान केशव चौधरी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!