मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज तहसील परिसर में एक महिला के साथ एक युवक ने टप्पे बाजी करते हुए सोने की जंजीर कान के टॉप्स बैग में रखे हुए 15 हजार रुपए व मोबाइल फोन लेकर हुआ चंपत करनपुर निवासिनी विद्या सिंह पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र विक्रम सिंह मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि मैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर ग्राम करनपुर में कार्यरत हूं दिन बुधवार को सरकारी कार्य के लिए मोहनलालगंज तहसील आई थी तभी एक अनजान व्यक्ति तहसील परिसर में मिला और विधवा पेंशन दिलाने के बहाने टप्पे बाजी करते हुए सोने की चैन कान का टॉप्स बैंक से निकाले हुए 15 हजार रूपए व सरकारी फोन बैग में रखा हुआ था बहाने से अनजान युवक ने एक अधिकारी से मुलाकात कराने की बात कह कर बैग में रखे हुए जेवरात मोबाइल व पैसे लेकर चंपत हो गया काफी खोजबीन करने के बाद युवक नहीं मिला ठगी का शिकार होने पर महिला ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई |
