Breaking News

तहसील परिसर में महिला के साथ एक युवक ने की टप्पे बाजी

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

मोहनलालगंज तहसील परिसर में एक महिला के साथ एक युवक ने टप्पे बाजी करते हुए सोने की जंजीर कान के टॉप्स बैग में रखे हुए 15 हजार रुपए व मोबाइल फोन लेकर हुआ चंपत करनपुर निवासिनी विद्या सिंह पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र विक्रम सिंह मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि मैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर ग्राम करनपुर में कार्यरत हूं दिन बुधवार को सरकारी कार्य के लिए मोहनलालगंज तहसील आई थी तभी एक अनजान व्यक्ति तहसील परिसर में मिला और विधवा पेंशन दिलाने के बहाने टप्पे बाजी करते हुए सोने की चैन कान का टॉप्स बैंक से निकाले हुए 15 हजार रूपए व सरकारी फोन बैग में रखा हुआ था बहाने से अनजान युवक ने एक अधिकारी से मुलाकात कराने की बात कह कर बैग में रखे हुए जेवरात मोबाइल व पैसे लेकर चंपत हो गया काफी खोजबीन करने के बाद युवक नहीं मिला ठगी का शिकार होने पर महिला ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!