खबर दृष्टिकोण
सिधौली सीतापुर। क्षेत्र के हाइवे पर साइकिल से स्कूल आ रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्र के थाना कमलापुर इलाके के ग्राम बसंतपुर निवासी 15 वर्षीय सचिन पुत्र मिथलेश कस्बा स्थित निजी स्कूल के कक्षा 7 का छात्र था। प्रतिदिन की तरह वो साइकिल से पढ़ाई करने स्कूल आ रहा था। सुबह लगभग पौने नौ बजे के समय हाइवे स्थित जतौरा गांव के समीप साइकिल को पीछे से अज्ञात कार ने ठोकर मार दी जिससे छात्र की मौके पर मौत हो गई। बताते हैं कि ठोकर लगने से छात्र गिर पड़ा पर उसकी साइकिल कार में फस कर लगभग 50 मीटर तक घिसटते गई। दूर निकलकर चालक आनन फानन में साइकिल हटाकर फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन की जांच की जा रही है।