Breaking News

महिला समेत चार स्मैक तस्कर गिरफ्तार

 

सहारनपुर, । कुतुबशेर थाना पुलिस ने एक महिला समेत चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित बरेली आदि जिलों से स्मैक लाने के बाद हरियाणा के यमुनानगर और सहारनपुर में सप्लाई कर रहे थे। इनके पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई जिस पर फर्जी नंबर प्लेट थी।पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने बताया कि कुतुबशेर थाना प्रभारी संजीव विश्नोई अपनी पुलिस टीम के साथ भाउपुर पुलिया के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक स्विफ्ट कार आई, जिसमें एक महिला और तीन पुरुष सवार थे। जांच की गई तो कार की नंबर प्लेट फर्जी मिली। कार के अंदर से पुलिस को 700 ग्राम स्मैक, 800 ग्राम कट, नौ लाख रुपये कैश बरामद हुए। आरोपितों ने अपने नाम समीर पुत्र रमेश चंद निवासी मेहलनवाली थाना सदर बाजार यमुनानगर, मोबीन पुत्र फजलुर्रहमान निवासी दूमझेड़ा थाना चिलकाना, सुहैल पुत्र रहीश निवासी मोहल्ला आतिशबाजान थाना मिरानपुर कटरा शाहजहांपुर, महराज पत्नी जब्बार निवासी दुमझेड़ा थाना चिलकाना बताए। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।एसएसपी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वह लोग बरेली और शाहजहांपुर जिले से स्मैक लाते थे। इसके बाद आरोपित सहारनपुर, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली आदि स्थानों पर सप्लाई करते थे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!