Breaking News

सीबीआई अधिकारी बन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,

कृष्णा नगर पुलिस का गुडवर्क,

कृष्णानगर।

कृष्णा नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को अपने को सीबीआई अधिकारी बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपित को गिरफतार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो सीबीआई के फर्जी आई कार्ड , एक पिस्टल, यूएसए का डॉलर ,पांच विजिटिंग कार्ड सहित आठ मोबाइल समेत हजारों की नकदी करी बरामद करने के बाद गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ ठगी की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर
अपने को सीबीआई अधिकारी बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों व दो महिलाओं को थाना क्षेत्र स्थित भोला खेडा से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्त में आए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय राहुल सिंह उर्फ आर्यन पुत्र विधि चंद सिंह निवासी 569 चा बटे 535 बटे दो प्रेम नगर कृष्णा नगर व दूसरे युवक ने ,
मुकेश तिवारी उर्फ छोटेलाल निवासी ग्राम कन्हौरा जोरा बाजार थाना पटहेरवा कुशीनगर हाल पता अलीगंज सेक्टर एच अलीगज थाना अलीगज व महिलाओं ने परिचय ‌कविता नयन जोशी, पत्नी अच्छे जोशी एल 2 बटा 605 विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ व दूसरी महिला ने परिचय प्रिया व प्रिया वर्मा पुत्री ध्रुव प्रसाद वर्मा निवासिनी अमिय शहीद त्रिपाठी नगर वासमा थाना कसया जनपद कुशीनगर हाल पता अग्रवाल पीजी कपूरथला बड़ा चांद कपूरथला लखनऊ के रूप में दिया है। गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से दो सीबीआई के फर्जी आई कार्ड एक पिस्टल यूएसए का डॉलर व पांच विजिटिंग कार्ड सहित आठ मोबाइल समेत 2610 रुपए की नकदी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ ठगी की धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!